पीएच.डी कार्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया
प्रत्याशियों का चयन प्रवेश परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होंगे। लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के परिणाम आई.ए.एस.एस.टी के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने सीएसआईआर- यूजीसी-नेट/ डीबीटी- जेआरएफ/ आईसीएमआर- जेआरएफ/आईसीएआर- जेआरएफ जैसी फंडिंग एजेंसियों के माध्यम से फैलोशिप प्राप्ति की परिक्षाएं उत्तीर्ण की है उन्हें लिखित परीक्षा में प्रस्तुत होने की आवश्यकता नहीं है, परंतु अंतिम चयन हेतु साक्षात्कार में उनकी उपस्थिति अनिवार्य होगी। ये प्रत्याशी आई.ए.एस.एस.टी के व्यापक अनुसंधान कार्यक्रमों में से अपनी पसंद के किसी एक विषय पर 10 वाक्यों का निबंध लिखेंगे जो उनकी शोध रूचि को व्यक्त करें।