विश्व हिन्दी दिवस
दिनांक 10.01.2023 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उच्च अध्ययन संस्थान (आईएएसएसटी), गुवाहाटी में विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में गौहाटी विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार मेधी उपस्थित थे। प्रो. आशीष कुमार मुखर्जी, निदेशक आईएएसएसटी ने अपने संभाषण में हिन्दी के महत्व को बताते हुए इसे एक सहज- सरल भाषा कहा और हिन्दी भाषा में वैज्ञानिक पुस्तकों की कमी का उल्लेख करते हुए इस क्षेत्र पर कार्य करने की अपनी इच्छा को व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की हमें कार्यालय कार्यों के साथ- साथ वैज्ञानिक लेखन में भी हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। प्रो. दिलीप कुमार मेधी जी ने अपने व्याख्यान में हिन्दी को जोड़ने की भाषा बताते हुए कहा कि हिन्दी हमें विश्व स्तरीय मंच प्रदान करती है। प्रो. मेधी ने हिन्दी को मासागर की उपमा देते हुए इसे एक वैज्ञानिक भाषा है बताया जो यथा आवश्यकता अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को अपने में समाहित करके इसके प्रयोग को और अधिक सहज बनाती हैं। उन्होंने हिन्दी के अधिक प्रयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि हम जितना अधिक हिन्दी को अपनाएंगे यह हमारे लिए उतनी ही आसान होती जाएगी।