दिनांक 29 सितंबर, 2022 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उच्च अध्ययन संस्थान में हिंदी पखवाड़ा का समापन सत्र आयोजित किया गया। समापन सत्र का संचालन संस्थान की हिंदी द्वारा किया गया। निदेशक, आई.ए.एस.एस.टी ने अपने संबोधन संभाषण में कार्यालय के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को हिंदी का अधिक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित 6 विभिन्न प्रतियोगिताओं (क्रमशः टिप्पण/ आलेखन, निबंध लेखन, प्रश्न्नोतरी, शोध सार लेखन, वाद-विवाद तथा कविता पाठ) के विजेताओं को निदेशक आई.ए.एस.एस.टी तथा कुलसचिव महोदय द्वारा प्रमाणपत्र तथा पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता पुरस्कार प्रदान किए गए। पखवाड़ा का समापन कुलसचिव महोदय के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।